Homeराजस्थानअलवरमेड़ता रोड में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण

मेड़ता रोड में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण

एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल| ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मेड़ता रोड में इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा नागौर द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्दी से बचाव हेतु कुल 21 कम्बल वितरित किए गए।
इस अवसर पर इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा नागौर के चेयरमैन श्री रामप्रकाश मिर्धा के नेतृत्व में सह-सचिव जस्साराम धोलिया, सदस्य सुखवीर डिडेल एवं सीताराम जी ताड़ा ने जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे मानवता के लिए प्रेरणादायक बताया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि रामनिवास लटियाल, मेड़ता रोड कॉपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष धर्मवीर लटियाल, बाबूलाल कसवा सहित चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉ. विजय शर्मा, डॉ. पवन कुमार, डॉ. सुभाष, मनीराम एवं राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ठंड के मौसम में निर्धन एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरण जैसे सेवा कार्य अत्यंत आवश्यक हैं। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर किए जा रहे ऐसे प्रयास समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
अंत में सभी अतिथियों ने रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इसी तरह जनसेवा के कार्य निरंतर जारी रखने की अपील की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES