हाईवे अथॉरिटी के नोटिस अनुसार मकान मालिकों के खातों में मुआवजा राशि जमा
थांवला। लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/कस्बे नृसिंह बासनी में सड़क निर्माण दायरे में आने वाले भवन दुकानों पर लाल निशान लगाकर 7 दिन में भवन और दुकानों के अतिक्रमण को हटाने को लेकर निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा राज्य राजमार्ग सं059-104) का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण को लेकर सड़क किनारे बने भवन व दुकानों से कब्जा हटाने को लेकर 28 मकान व दुकानों को तोड़ने के लिए हाईवे अथॉरिटी ने जारी किया ग्रामीणों को नोटिस अनुसार मकान मालिकों के बेंक खातों में मुआवजा राशि डाल दी गई। जब से योजना पर काम शुरू हुआ है। ग्रामीणों की नींद उड़ी है। उन्हें चिंता है कि घर टूटा तो फिर कम जगह में कैसे गुजारा करेंगे।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के निर्देशन में चिन्हित करने आए अधिकारी अरविंदसिंह ने बताया वर्तमान रोड के बीच सेंटर से 7-7 मीटर दोनों तरफ आने वाले भवन व दुकानों को लाल निशान लगाकर चिन्हित किया वह अतिक्रमण 7 दिन में हटाने को लेकर निर्देश दिए। ग्रामीणों को वर्षों का कब्जा भी छोड़ना पड़ेगा।जो कई पीढ़ी से सड़क किनारे बसे हैं। टूटने वाले मकानों व दुकानों के मकान मालिकों के बैंक खातों में मुआवजा राशि भी डाल दी गई है।
टेहला से ब्यावर नवनिर्माण हाईवे संख्या 104 का लगभग 2 साल से कार्य चल रहा है जिसमें लगभग डामीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। मुख्य बाजार में सीसी रोड व नाला निर्माण का काम अभी बाकी है। जिसको अतिक्रमण हटाने के बाद सीसी रोड नाला निर्माण का कार्य चालू कर दिया जाएगा।