सावधान ! रिल बनाते समय जान जोखिम में न डालें
करेड़ा। राजेश कोठारी
राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले गोरमघाट की प्रकृति को निहारने आए एक दम्पति पुलिया पर रील बना रहे थे की सामने से ट्रेन आ गई। दम्पति ने अपने सामने ट्रेन देख खाई में छलांग लगा दी जिससे दोनों घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बगडी नगर क्षेत्र के कलालो की पीपडिया निवासी राहुल मेवाडा व उसकी पत्नी जानवी अपने साढू के साथ गोरमघाट घूमने गये थे। जहां पर मीटर गैज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पूल पर दोनों रील बना रहे थे। अचानक सामने से ट्रेन आ गई। जिससे पति-पत्नी दोनों घबरा गये और दोनों ने मौत को सामने देख करीब 90 फीट खाई में छलांग लगा दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनों घायलों को सोजत सीटी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से गम्भीर घायल राहुल को जोधपुर रेफर किया गया