करेड़ा। राजेश कोठारी
युवाओं में आजकल रील बनाना शौक हो गया और इस रील के चक्कर में आये दिन कोई न कोई मौत के मुंह में समा रहे हैं मगर फिर भी युवा लापरवाही की हदों से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही कुछ हुआ चिलेश्वर युवक के साथ जो अपने दोस्त के साथ एनिकट पर रील बनाने के लिए पानी में कूदा जो वापस बाहर नहीं आया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चिलेश्वर निवासी राजु लाल पिता भैरु लाल राव (38) दोस्त पप्पू भील भटेवर के साथ बाइक से मियाला मंडी जा रहे थे बीच रास्ते में कोठारी नदी के एनिकट पर राजु लाल ने दोस्त को रील बनाने की बात कहकर पानी में कूद गया जो काफी देर तक बाहर नहीं आया तो उसने परिजनों व रायपुर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया


