Homeभीलवाड़ाराजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) कल, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के...

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) कल, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, पुलिस, प्रशासन व शिक्षा विभाग की तैयारियां पूरी

राजेश जीनगर

भीलवाड़ा/राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होगी। इसके लिए लेवल-1 प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। जबकि लेवल-2 द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगी। लेवल-2 तृतीय पारी की परीक्षा 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिले व शहर में परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं तो वहीं परिक्षार्थियों के लिए विभाग ने गाईड लाईन भी जारी की है। जिसकी परिक्षार्थियों को पालना सुनिश्चित करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिये महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश-पत्र, नीला अथवा काला पारदर्शी बॉल पॉईन्ट पेन, कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल आधार कार्ड पहचान-पत्र एवं इसके अनुपलब्ध होने पर ड्राइविंग लाईसेंस, निर्वाचन पहचान-पत्र आदि अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान-पत्र मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, केलक्यूलेटर, ब्लूटुथ या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी आदि, किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है। परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी। परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घण्टा पूर्व पहुँचना अपेक्षित है, ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग आदि समय से की जा सके। परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को प्रथम पारी में प्रातः 9 बजे तथा द्वितीय पारी में अपरान्ह 2 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति पर वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा कराएं। परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र वीक्षक को सौपकर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकले। परीक्षार्थी ओ.एम.आर. की मूल प्रति वीक्षक को जमा कराकर केवल ओ.एम.आर. की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी को शर्ट एवं टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिसमें बड़े बटन नहीं लगे हो आदि एवं पैरो में पतले सोल की चप्पल, सेंडल पहनना अनुमत होगा। वेशभूषा में किसी भी प्रकार के मेटल से बने चैन, बटन आदि का उपयोग अनुमत नहीं होगा।परीक्षार्थी को अनुचित साधन का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। प्रश्न पत्र हल करने के उपरांत अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओ.एम.आर. आंसर शीट जाँच ले कि समस्त प्रश्नों के लिए एक विकल्प (गोला) भर दिया गया है। इसके लिए ही निर्धारित समय से 10 मिनिट का अतिरिक्त समय दिया गया है। नियमानुसार आवश्यकता वाले विशेष योग्यजन को इस परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय देय होगा। श्रतुलेखक हेतु परीक्षार्थी को दो दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा।

_*जिलेवार परीक्षा केन्द्रों की स्थिति एक नजर में*_

अजमेर में 57, अलवर में 74, बालोतरा में 11, बांसवाड़ा में 34, बारां में 34, बाड़मेर में 48, ब्यावर में 17, भरतपुर में 93, भीलवाड़ा में 51, बीकानेर में 45, बूंदी में 23, चितौड़गढ़ में 22, चुरू में 47, दौसा में 47, डीग में 41, धोलपुर में 31, डीडवाना-कुचामन में 20, डूंगरपुर में 44, हनुमानगढ़ में 39, जयपुर में 233, जैसलमेर में 13, जालौर में 26, झालावाड़ में 44, झुनझुनूं में 64, जोधपुर में 75, करौली में 26, खैरथल-तिजारा में 12, कोटा में 67, कोटपुतली-बहरोड़ में 36, नागौर में 25, पाली में 21, फलौदी में 12, प्रतागढ में 26, राजसमंद में 21, सलूम्बर में 16, सवाई माधोपुर में 34, सीकर में 51, सिरोही में 24, श्रीगंगानगर में 35, टोंक में 37 तथा उदयपुर में 55 परीक्षा केन्द्र होंगे।

_*एक नजर में जिलेवार अभ्यर्थी*_

अजमेर 55804, अलवर 65954, बालोतरा 7912, बांसवाड़ा 28976, बारां 23215, बाड़मेर 37354, ब्यावर 13734, भरतपुर 74164, भीलवाड़ा 41352, बीकानेर 38321, बूंदी 19757, चितौड़गढ़ 20982, चूरू 37087, दौसा 47391, डीग 23765, धौलपुर 22313, डीडवाना-कुचामन 20355, डूंगरपुर 43834, हनुमानगढ़ 37831, जयपुर 270018, जैसलमेर 8202, जालौर 14174, झालावाड़ 30996, झून्झूनु 48251, जोधपुर 64999, करौली 31861, खैरतल-तीजारा 12267, कोटा 53780, कोटपूतली-बहरोड़ 34294, नागौर 22882, पाली 16631, फलौदी 9668, प्रतापगढ़ 22225, राजसमन्द 18544, सलूम्बर 11771, सवाईमाधोपुर 27004, सीकर 41877, सिरोही 13764, श्री गंगानगर 37430, टोंक 36925, उदयपुर में 56854 कुल अभ्यर्थी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES