शाहपुरा:-रेगर समाज ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली।रेगर समाज ने पिवनिया तालाब राधा-कृष्ण मन्दिर खटीक समाज शिवशक्ति धर्मशाला के यहा से डीजे व भगवान के भजनों के साथ महिलाओं , पुरूषों व बच्चे-बच्चियों सहित भव्य शोभायात्रा निकाली । यह शोभायात्रा खटीक समाज शिवशक्ति धर्मशाला से होते हुए रामद्वारा , त्रिमूर्ति चौराया , चमना बावड़ी , सदर बाजार होते हुए रेगर बस्ती बाबा रामदेव जी के यहाँ पहुची जहा सुबह सत्संग व दोपहर को हवन हुआ और रात्रि को भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रहेगा इस शोभायात्रा में रेगर समाज के मोहन रेगर , कमलेश मुंडेतिया ,भंवर रेगर , युवराज रेगर , कमलेश रेगर , सावरा रेगर , अशोक रेगर , ज्योति रेगर ,रेखा रेगर , आदि समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे इसकी जानकारी राजेन्द्र खटीक ने दी है।