– स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन कार्यक्रम की रूपरेखा एवं गतिविधियों की कार्य योजना तैयार करने के क्रम में आज दोपहर पश्चात उपखंड कार्यालय भवानी मंडी में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी भवानी मंडी छत्रपाल चौधरी के अध्यक्षता में किया गया जिसमें उपखंड एवं ब्लॉक स्तरीय समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे साथ ही प्रधानाचार्य नवोदय एवं प्रधानाचार्य बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उपस्थित रहे। बैठक के दौरान तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 2.2 के लिए दिए गए दिशा निर्देशों पे चर्चा की जाकर भारत सरकार के द्वारा प्रमुख रूप से पांच रणनीतियों को अमल में लाने की कार्य योजना तैयार की जिसके अंतर्गत तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के संबंध में जन जागरूकता, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाइडलाइन की पालना, तंबाकू मुक्त ग्राम, सिगरेट में अन्य तंबाकू उत्पादन अधिनियम 2003 तथा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम 2019 के प्रावधानों के अंतर्गत एनफोर्समेंट, सोशल मीडिया के द्वारा जन जागरूकता सम्मिलित है। चिकित्सा विभाग द्वारा बताया गया कि इस यूथ कैंपेन की अवधि 24 सितंबर से 23 नवंबर 2024 तक रहेगी जिसमें अलग-अलग समय सीमा में अलग-अलग विभागों की गतिविधियां जारी रहेगी जिसकी मॉनिटरिंग प्रतिदिन जिला कार्यालय से की जाएगी।
इसके साथ ही आगामी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाए जाने वाला समाज कल्याण सप्ताह के बारे में भी चर्चा की जाकर विभागीय स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन एवं जन जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान बताया गया कि सामाजिक कल्याण सप्ताह में निर्धारित दिन इस प्रकार रहेंगे – 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर बाल दिवस, 5 अक्टूबर महिला कल्याण दिवस, 6 अक्टूबर जन चेतना दिवस, 7 अक्टूबर विशेष योग्य जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके लिए उपखंड स्तर पर जन जागरूकता रैलियां एवं बैठकों का आयोजन किया जाने हेतु विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।