बूंदी- स्मार्ट हलचल| क्षेत्रीय पार्षदों ने स्थानीय लोगों के साथ जिला कलेक्टर से मिलकर शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया ओर समस्यायों के निस्तारण की मांग का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया,जिसमें उन्होंने ने जिला कलेक्टर को बताया कि गढ़ की पड़स पर एवं शहर के बाजारों में अवैध पार्किंग ओर गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है जिससे दुर्घटना की सम्भावनाऐ बनी रहती है क्योंकि गढ़ की पड़स पर आवासीय बस्ती होने के कारण यहां छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं ओर यहा वाहन तेज गती से आने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है दो दिन पहले एक बच्चा गाड़ी के नीचे आ गया था जिसके सिर में चोट लगी वह तो लोगों ने पैर पकड़ कर खेच लिया वरना बच्चे की जान जा सकती थी।
दूसरी समस्या बाईपास पर जानलेवा गड्ढो की है जिनसे यहां पर दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन गिरकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और दुर्घटनाओं की सम्भावना बढती जा रही है। अगर उन गड्ढों को जल्दी ही ठीक नहीं किया गया तो कोई जनहानि हो सकती है।
शहर के अंदर भी बंदरों की समस्याओं ने बहुत ही विकराल रूप ले लिया है। लाल मुंह के बंदर छोटे-छोटे बच्चों को काट रहे हैं तथा मोबाइल एवं अन्य कीमती सामानों को उठाकर ले जाते हैं बंदर अत्यधिक मात्रा में होने के कारण लोगों को भयंकर समस्या हो रही है इसे पकड़ने के लिए जिला कलेक्टर से आग्रह किया गया है इसी क्रम में रावला के चौक में विधायक कोष से सीसी रोड स्वीकृत हो रखा है लेकिन गढ़ पैलेस का प्रबंधन उसे नहीं बनने दे रहा इन सभी समस्याओं का समाधान के लिए जिला कलेक्टर ने हमें आश्वस्त किया है। जल्दी ही समस्याओ के समाधान से आम जन को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की समस्याओं से निजात मिलेगी।













