रामपुर को नगर पालिका का दर्जा दिलाने के लिए स्वायत शासन मंत्री से की मुलाकात
बानसूर । स्मार्ट हलचल/स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने रामपुर को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की। शेखावत ने बताया कि रामपुर ग्राम पंचायत में 15,000 से अधिक की जनसंख्या है। यह बानसूर विधानसभा का सबसे पुराना कस्बा है। रामपुर नगरपालिका बनने के सभी मापदंडों को पूरा करता है। रामपुर कस्बा 500 साल पुराना है। यह कोटपुतली बहरोड़ जिले से 25 किलोमीटर दूर स्थित है। कस्बे में मंदिर और स्कूल सहित सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बानसूर क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। रामपुर को नगरपालिका का दर्जा दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ हीं विधायक शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर रामपुर को नगरपालिका का दर्जा देने की मांग की है। इधर विधायक देवीसिंह शेखावत ने विधानसभा में पशुपालन मंत्री से विधानसभा क्षेत्र में चल रही पशु चिकित्सा सेवाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सकों के 4 पद खाली हैं। इन पदों को जल्द ही भरा जाएगा। क्षेत्र में एक ब्लॉक वैटनेरी केंद्र है। इसके अलावा रामपुर और बानसूर में दो प्रथम श्रेणी के पशु अस्पताल हैं। यहां 10 पशु चिकित्सालय और 44 उप चिकित्सा केंद्र संचालित हैं।इस दौरान शेखावत ने कहा कि बानसूर क्षेत्र में अच्छी नस्ल की गाय और भैंस बड़ी संख्या में हैं। यह क्षेत्र डेयरी उद्योग में विशेष पहचान रखता है। उन्होंने बानसूर में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय की स्थापना की मांग की। इसके साथ ही वर्तमान पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में उन्नत करने की मांग की। जिस पर मंत्री कुमावत ने कहा कि 57 ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा केंद्र मौजूद हैं। उन्होंने विधायक से कहा कि अगर कहीं और केंद्र की आवश्यकता है, तो वे प्रस्ताव भेज सकते हैं। प्रस्ताव की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विधायक का कहना है कि बेहतर पशु चिकित्सा सुविधाओं से क्षेत्र के डेयरी उद्योग को नया प्रोत्साहन मिलेगा।