(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|क्षेत्र की जनता जल योजना (आपणी योजना प्रथम चरण) के तहत सालों से लंबित पड़े कार्यों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर पूनिया ने कड़ा रुख अपनाया है। पूनिया ने आज जयपुर स्थित शासन सचिवालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि सादुलपुर और तारानगर विधानसभा क्षेत्र के 175 गांवों के लिए स्वीकृत करोड़ों की यह पेयजल परियोजना विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण ठप पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महावीर पूनिया ने बताया कि विभाग ने वर्ष 2021-22 में राजगढ़ तहसील के 175 गांवों (140 गांव सादुलपुर व 35 गांव तारानगर) में 19 उच्च जलाशयों के निर्माण और हर घर तक पाइपलाइन बिछाने के लिए ‘मैसर्स पुगलिया फर्म’ को 120 करोड़ रुपये का कार्यादेश जारी किया था। हालांकि, लगभग पांच साल का समय बीत जाने के बाद भी उक्त फर्म ने निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है। उन्होंने रतनपुरा सहित अन्य गांवों की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि ग्रामीण आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं और इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को जानबूझकर लटकाने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही और पूरी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूनिया को आश्वस्त किया कि जनता के हक के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने तत्काल विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर शुरू कर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि परियोजना में देरी के कारणों की समीक्षा की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय होगी ताकि पेयजल संकट का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।


