मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET-PG) 2024 के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इसके अलावा चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. संशोधित MCC NEET PG के अनुसार राउंड 2 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल 12 दिसंबर को दोपहर में खत्म होगा.
उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि पिछले राउंड में उनके द्वारा सबमिट किए गए विकल्प अमान्य माने जाएंगे इसलिए उम्मीदवारों को राउंड 2 के लिए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए अलग से अपने विकल्प भरने होंगे. वरीयता क्रम में विकल्प सबमिट करने की विंडो 5 दिसंबर को खुलेगी.
उम्मीदवारों के पास अपने विकल्प भरने और लॉक करने के लिए पांच दिन का समय होगा. इस समय सीमा के बाद NEET PG राउंड 2 के सीट आवंटन का ऐलान 12 दिसंबर को किया जाएगी. इतना ही नहीं NEET PG राज्य काउंसलिंग के लिए NEET राउंड 2 काउंसलिंग प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू होगी. उम्मीदवारों को 13 से 20 दिसंबर के बीच आवंटित कॉलेज का दौरा करना होगा और शामिल हुए उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 21 से 22 दिसंबर के बीच किया जाएगा.