Homeराजस्थानजयपुरवेतन बढ़ाने की मांग, REIL कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर,जयपुर

वेतन बढ़ाने की मांग, REIL कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर,जयपुर


highlights

• वेतन में बढ़ोतरी की मुख्य मांग सालो से नहीं बढ़ रहा मानदेय
• महंगाई के दौर में 8 -9 हजार में कार्य करते डिग्री धारक युवा .गार्ड को मिल रहे 25000 ?
• कम्पनी के बाहर कड़ी धुप में धरना देकर कर रहे विरोध ,नहीं हो रही कोई सुनवाई
• भारत सरकार का उपक्रम है ये नामी कम्पनी .

स्मार्ट हलचल|राजधानी जयपुर के कनकपुरा सिरसी रोड पर स्थित नामी इलेक्ट्रॉनिक संस्था राजस्थान इलेक्ट्रॉनिकस एंड इन्सुट्रूमेंट लिमिटेड (रील) जो की कई तरह के बिजली के उपकरण तैयार करने वाली एक कंपनी है . पिछले 3 दिनों से कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग करते हुए हड़ताल पर चले गए। ऐसे में कंपनी में काम ठप रहा। कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी में लगभग 300 कर्मचारी ऑफिस व प्लांट में काम करते हैं, जिनको आठ घंटे काम करने के उपरांत प्रतिमाह 8435,किसी को 9000 रुपये वेतन मिलता है।
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन काफी कम है। यहां काम करते हुए पांच साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक कंपनी ने कोई वेतन नहीं बढ़ाया है। जबकि महंगाई के चलते परिवार का गुजारा मुश्किल हो रहा है। कंपनी में कार्यरत कर्मचारी कड़ी धुप में बाहर बैठकर अपना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उनकी कोई सुनवाई किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं हो रही है और अब हड़ताल पर जो कर्मचारी है उन्हें कम्पनी में पानी पीने पर भी रोक लगा दि है एसे में कर्चारियो में रोष व्याप्त है । धरना स्थल पर युवाओ बेरोजगारों की मांगो को सुनने को कोई युवा नेता या अधिकारी सरकारी प्रसाशन अभी तक नहीं आया है न ही कम्पनी से कोई जवाब मिल रहा है कर्मचारियों ने मीडिया को बताया की कम्पनी द्वारा बार बार आश्वाशन दिया जाता है लेकिन वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं है हड़ताल पर जो भी कर्मचारी है वो सभी तकनिकी पढाई कर डिग्री आईटीआई धारक ,डिप्लोमा धारक है और उनका वेतन 8435 है ,गाँवो में नरेगा से भी कम नजर आता है एसे में इस महगाई में केसे गुजारा हो साथ ही तकनिकी डिग्री धारक युवाओ से ज्यादा वेतन तो यहाँ तैनात सुरक्षा गार्ड कर्मी को 25000,हाउस कीपर को 18000 तक वेतन है एसे में इन युवाओ की एक ही मांग है की उनके साथ न्याय हो और मीडिया के माध्यम से युवा नेताओ से निवेदन किया की वो साथ आये और इन बेरोजगार युवाओ का साथ दे सरकार इनकी मांगो को सुने ताकि इनका भविष्य संवर सके ,युवाओ ने बताया की अगर कंपनी वेतन नहीं बढ़ाती है तो हड़ताल आगे भी जारी रह सकती है। मीडिया ने जब कम्पनी गेट तक जाकर अधिकारी या अन्य व्यक्तियों से बाद करनी चाही तो उन्होंने साफ़ बात करने से इंकार किया एसे में ये साफ़ है की ये युवा बेरोजगार अपने हक़ के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है और राज्य में जितने भी युवा हितेषी नेता है उन से मांग कर रहे है की राजनीती छोड़ इन युवाओ का भी साथ दे ताकि इनकी पढाई और इनके कार्य का पूरा मानदेय इन युवाओ को सही समय पर मिल सके ये कंपनी भारत सरकार का उपक्रम भी है और जयपुर में एक नामी ब्रांड है एसे में अपने हक़ के लिए इन युवाओ को इस तेज गर्मी में अपने हक के लिए मजबूरन सघर्ष करना पड़ रहा है |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES