(श्रीराम इंदौरिया)
जयपुर :स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा रेजांग ला पवित्र मिट्टी कलश यात्रा 16 सितम्बर को राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है। राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी मदन यादव ने बताया कि यह कलश यात्रा 16 सितम्बर को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सांवरिया सेठ, 17 सितम्बर को भीलवाड़ा, 18 सितम्बर को कोटा एवं 19 सितम्बर को बारां पहुंचेगी तत्पश्चात यात्रा सीधे मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं इस यात्रा के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती मंजू यादव, राष्ट्रीय प्रभारी गोविन्द भाई कांगड़, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हर सहाय यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष चंचल यादव, राष्ट्रीय सचिव डी आर यादव एवं राष्ट्रीय सह प्रभारी भारत यादव इस यात्रा में मुख्य भूमिका के साथ मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे, साथ ही महिला विंग से उदयपुर से विनीता यादव, स्नेह यादव की सम्पूर्ण टीम एवं भीलवाड़ा से मधु यादव तथा शिल्पी यादव की टीम उपस्थित रहेगी। प्रदेश प्रभारी मदन यादव ने यादव समाज से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला-पुरुष एवं युवा साथी इस शुभ यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाएं। इसी सेवा कार्य को देखते हुये राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य प्रभारी मदन यादव ने बंशी लाल अहीर को मेवाड़ क्षेत्र (उदयपुर, नाथद्वारा, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़) की रेजांग ला कलश यात्रा का संयोजक नियुक्त किया है, साथ ही महावीर यादव को कोटा एवं केसरी लाल यादव को बूंदी का प्रभार दिया गया है।