(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत चांदपुरी के श्यामपुरा जागीर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह राजू सोरल और ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल के ग्राउंड का समतलीकरण कर विद्यालय का कायाकल्प किया गया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से स्कूल का मैदान 10 से 15 फीट गहरे गड्ढों में समाहित था, जिससे बारिश के दौरान पानी भर जाता और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए भामाशाह राजू सोरल और ग्रामीणों ने मिलकर करीब 3.5 लाख रुपये खर्च कर, दो जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से एक सप्ताह में ग्राउंड में मिट्टी डलवाकर समतल कराया। अब मैदान पूरी तरह समतल हो चुका है, और आगामी समय में ग्रामीण व शिक्षा विभाग द्वारा पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावा भामाशाह राजू सोरल ने विद्यालय को 40 हजार रुपये मूल्य का कंप्यूटर और प्रिंटर भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिनेश सैनी और विद्यालय स्टाफ ने राजू सोरल का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। भामाशाह और ग्रामीणों के इस सहयोग से छात्र-छात्राओं को अब बेहतर खेल मैदान मिलेगा, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलेगी। ग्रामीणों ने भामाशाह राजू सोरल के इस योगदान की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। इस दौरान स्कुल स्टाफ रघुवीर सिंह चौहान, पूजा वर्मा, देवीसहाय प्रजापत, मदन मोहन शर्मा, रामसिंह चौधरी, बक्सी सिंह, शिम्भूदयाल गुर्जर, राजेंद्र सिंह, बिसम्बरदयाल प्रजापत, जयराम चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।