Homeभीलवाड़ाभारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष्य में वन्देमातरम गीत के फोल्डर का विमोचन

भारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष्य में वन्देमातरम गीत के फोल्डर का विमोचन

पंकज पोरवाल

स्मार्ट हलचल,भीलवाड़ा। शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए वन्देमातरम गीत को भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से भारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष्य में सदस्यों को परिषद के प्रति समर्पित करने के भाव से गीत के भावार्थ युक्त एवं भारत माता के सचित्र फोल्डर का विमोचन परिषद के राष्ट्रीय मंत्री मुकुन सिंह राठौड़ ने न्यू क्लॉथ मार्केट में आयोजित कोर समिति की बैठक में किया। यह फोल्डर प्रत्येक सदस्य को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह वंदे मातरम गीत को कण्ठस्थ कर सके और इस फोल्डर को अपने घर में चस्पा कर सके। परिषद सदस्य अपने संबोधन में वंदे मातरम शब्द का अधिक से अधिक उपयोग करें। कार्यक्रम में परिषद के मुकुन सिंह राठौड़, कैलाश अजमेरा, रामेश्वर काबरा, राधेश्याम सोमानी, अभिषेक सोमानी, राजकुमार बंब, गोविंद प्रसाद सोडाणी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -