कोटा, 28 अगस्त |स्मार्ट हलचल| आल इण्डिया सीरत कमेटी द्वारा परंमपरागत ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सादगी के साथ हर्षोल्लास से निकाला जाएगा जुलूस के कार्यक्रम का उलेमाओं व ऑल इंडिया सीरत कमेटी के पदाधिकारीयो द्वारा विमोचन किया गया, विमोचन कार्यक्रम में सैय्यद तफज्जुल रहमान, मौलाना फजले हक़, नियाज़ अहमद निक्कू,आसिफ खान, रफीक बूमबीया, बशीरुद्दीन कल्लू पीर, मौलाना अलाउद्दीन अशरफी, मौलाना सईद मुख्तार, मौलाना रौनक, दानिश खान, कारी इब्ने अली, मौलाना आफाक रहे।
ऑल इंडिया सीरत कमेटी के प्रवक्ता आसिफ खान ने बताया कि 5 सितम्बर को जूमे की नमाज़ के बाद चमन होटल नयापुरा से जुलूस शुरू होकर परम्परागत रूट से होता हुआ ईदु शाह बाबा की दरगाह हजीरा सब्जी मंडी के बाहर जलसे में बदल जाएगा
जूलूस की सरपरस्ती हज़रत सैय्यद तफज्जुल रहमान व सय्यद जिया हैदर वास्ती करेंगे आल इंडिया सीरत कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोलाना फ़ज़ले हक के नेतृत्व व राष्ट्रीय महासचिव नियाज़ अहमद निक्कू के तत्वधान में जूलूस निकाला जाएगा
जलूस में डीजे, आतिशबाजी पर पाबंदी होगी
ईद मिलादुननबी के झंडे के अलावा किसी भी विदेशी झंडे पर पाबंदी रहेगी
जूलूस में सफेद अमन के परचम होंगे व तख्तियों पर मानवता से प्रेम के संदेश लिख कर समाज को साम्प्रादिक सौहार्द का संदेश देंगे बुजुर्गो (वृद्धजनों) के लिये ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है ताकि पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त रहे


