Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दराज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने ‘होमस्टे एडवेंचर @70+’ पुस्तक का किया विमोचन

राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने ‘होमस्टे एडवेंचर @70+’ पुस्तक का किया विमोचन

उदयपुर, 25 नवम्बर।स्मार्ट हलचल|पर्यटन और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया ने मंगलवार को ‘होमस्टे एडवेंचर @70+’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक होमस्टे व्यवसाय की अवधारणा, संचालन विधियों तथा सात वर्षों के व्यावहारिक अनुभवों पर आधारित है।पुस्तक के लेखक डॉ. सुमन भटनागर और मनीष भटनागर ने बताया कि यह पुस्तक होमस्टे संचालित करने की इच्छा रखने वाले नए उद्यमियों के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका की तरह तैयार की गई है। इसमें न केवल होमस्टे के संचालन के तकनीकी पहलुओं का उल्लेख है बल्कि वास्तविक अनुभवों और सीख को भी सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है।

विमोचन अवसर पर सांसद श्री गरासिया ने कहा कि “यह पुस्तिका पर्यटन क्षेत्र में कदम रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी तथा उन्हें सही दिशा देगा।” उन्होंने लेखकों की इस पहल की सराहना करते हुए पर्यटन उद्योग में बढ़ते अवसरों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर सांसद श्री गरासिया को श्रीमती उषा रानी भटनागर और सुमन भटनागर द्वारा लिखित ‘जीवन यात्रा के बदलते रंग’ पुस्तक की प्रति भी भेंट की गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES