Homeभीलवाड़ाउपजिला चिकित्सालय जहाजपुर में रिलीफ सोसाइटी की बैठक, कई विकास प्रस्तावों पर...

उपजिला चिकित्सालय जहाजपुर में रिलीफ सोसाइटी की बैठक, कई विकास प्रस्तावों पर चर्चा व अनुमोदन

 (मोहम्मद आज़ाद नेब)

स्मार्ट हलचल| उपजिला चिकित्सालय जहाजपुर में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) शाहपुरा नरेंद्र रेगर की अध्यक्षता में रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व बैठक के प्रस्तावों की समीक्षा की गई तथा नए प्रस्ताव अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किए गए।

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथ मीणा ने बताया कि बैठक में चिकित्सालय में एसटीपी प्लांट के रखरखाव एवं संचालन, हेल्थ सर्टिफिकेट शुल्क में वृद्धि, ऑपरेशन थिएटर की मरम्मत, वार्ड, लेबर रूम एवं कार्यालय के टॉयलेट्स की मरम्मत, हीटर, कंप्यूटर सेट व अलमारी की खरीद, टाइल्स, फर्श एवं प्लास्टर की मरम्मत सहित अन्य आवश्यक कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुमोदन के लिए रखा गया।

बैठक में उपस्थित विधायक गोपीचंद मीणा ने चिकित्सालय की किसी भी आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं एडीएम नरेंद्र रेगर ने चिकित्सालय विकास के लिए सीएसआर के माध्यम से भामाशाहों का सहयोग लेने के निर्देश दिए।

उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने चिकित्सालय की सामान्य साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु नगर पालिका को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। बैठक में सोसाइटी सदस्यों द्वारा जनभागिता बढ़ाने, जनहित में तत्परता से कार्य करने तथा अवकाश के दिनों में भी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर अपने विचार रखे गए।

बैठक के उपरांत अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया और नियमित साफ-सफाई की जांच तथा 24 घंटे तत्परता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।

बैठक में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथ मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. नईम अख्तर, चिकित्साकर्मी, नर्सिंग कार्मिक, लेखाकार एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES