राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल।मुख्यालय स्थित शरबति गाड़ोदिया राजकीय बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय में आगामी 15 अगस्त को होने वाले उपखण्डस्तरीय मुख्य समारोह स्थल का प्रधान करण सिंह बेलवा तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने जायजा लिया। इस दौरान विद्यालय परिसर में निरंतर बरसात के चलते कीचड़ को देख कर बालिकाओं को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की विद्यालय के संस्था प्रधान तथा बालिकाओं ने विद्यालय परिसर में समारोह से पूर्व पेवर ब्लॉक लगाने की मांग रखी तथा पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रमों में भी मांग रखने का पत्र सोंपा। जिस पर प्रधान करण सिंह बेलवा ने मौके पर ही पंचायत समिति के सहायक अभियंता से कार्य का तकमीना तैयार करवाया। वहीं विकास अधिकारी से स्वीकृति निकालने के निर्देश दिए। साथ ही ठेकेदार को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व विद्यालय परिसर में पेवर ब्ललॉक लगा कर कार्यक्रम के दौरान कीचड़ से राहत दिलाई। कार्य के शुरू होने से जहां बालिकाओं को कीचड़ की परानी से हमेशा के लिए राहत मिल गई। वहीं भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी प्रधान के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया।