दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|लगातार बारिश और बाढ़ के चलते कट चुके चिकल्या व लोधा झोपड़ा गांवों में खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित लोगों के लिए सावर प्रशासन ने सक्रिय कदम उठाए। सावर एसडीएम आस्था शर्मा के निर्देश पर ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने सावर से विशेष चिकित्सा टीम गठित की।
टीम में नर्सेज अधिकारी बंन्टु मीणा और कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर मोनू धोबी शामिल थे। टीम को राष्ट्रीय आपदा दल (एनडीआरएफ) केकड़ी के सहयोग से “ऑरेंज रेस्क्यू सूट” पहनाकर सुरक्षित नाव में बैठाकर बिसुन्दनी बांध के कैचमेंट एरिया से गांव तक पहुंचाया गया।
गांव पहुंचते ही टीम ने बीमार लोगों का तत्काल इलाज शुरू किया और देर रात तक ग्रामीणों के स्वास्थ्य सेवा में जुटी रही।
सावर प्रशासन ने बताया कि आवश्यकतानुसार चिकित्सा टीम द्वारा आगे भी लगातार लोगों का इलाज जारी रहेगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन और चिकित्सा टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि यह कदम मानसूनी आपदा में उनकी बड़ी राहत साबित हुआ।