श्याम के भजनों पर भजन गायिका मैना मेवाड़ी की मधुर वाणी से झूम उठे ग्रामीण
मुकेश कुमार बैरवा
पंडेर,स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में जलझूलनी एकादशी पर्व के अवसर पर हुए कई धार्मिक आयोजन,क्षेत्र में देवउठनी पर ग्राम वासियों की ओर से हर वर्ष की भांति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भव्य पंडाल सजाया गया,जहां श्याम भजनों पर लोग झूमते नजर आए,क्षेत्र में एक शाम पंडेर श्याम के नाम से भजन संध्या का आयोजन विनायक सेवा समिति द्वारा किया गया,वहीं भजन गायक प्रकाश माली मंदेवास,नित्यागान मैना मेवाड़ी,डायरेक्टर रामजस धाकड़,डांसर नीलम,डांसर मनीषा चित्तौड़गढ़,कॉमेडियन किशोर छैला,ने श्याम भजनों पर लोगों का मनमोहा,वही मैना मेवाड़ी की मधुर वाणी से श्याम प्रेमी नाचते झूमते नजर आए,आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी सरपंच प्रतिनिधि मुकेश जाट का सेवा समिति की ओर से मंच पर भव्य स्वागत किया गया,वहीं साथ में समाजसेवी दिनेश रेगर उप सरपंच शंकर लाल गुर्जर का माला अर्पण कर स्वागत किया,धार्मिक आयोजन मैं श्याम भजनों की प्रस्तुति को देखते हुए लोग देर रात तक जमे रहे,समाजसेवी जाट की ओर से सेवा समिति को 41000 की सहायता प्रदान की गई, कार्यक्रम का ऐतिहासिक संचालक लक्ष्मीकांत लक्षकार ने किया विनायक युवा मंडल के राजकुमार तेली हरीश आसाराम कल्याण खुशी राज जाट बबलू जाट रोहित राजू जाट आयुष दाधीच कन्हैया लाल माली प्रहलाद माली सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेवहीं आए हुए ग्रामीणों ने ठाकुर जी के बैवाण के दर्शन कर भजन संध्या का लाभ उठाया।