योगेश कुमार गुप्ता
स्मार्ट हलचल|चाकसू कस्बे के गोलीराव तालाब के पास स्थित प्राचीन श्री जगजीत महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य वर्तमान में तेजी से प्रगति पर है। वर्षों पुराने इस शिवालय की संरचना कमजोर होने के चलते स्थानीय लोगों ने इसके पुनर्निर्माण का संकल्प लिया है। जानकारी के अनुसार नींव से लेकर शिखर तक का कार्य जनसहयोग से किया जा रहा है, लेकिन आगे के निर्माण कार्य के लिए आर्थिक सहयोग की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं और स्थानीय सामाजिक प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के भामाशाहों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में आगे आकर सहयोग प्रदान करें। उनका कहना है कि जनसहयोग से यह ऐतिहासिक धरोहर अपने भव्य स्वरूप में जल्द ही पुनर्स्थापित हो सकेगी। प्रत्येक छोटा-बड़ा योगदान मंदिर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


