आठ दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर का हुआ समारोह
Religious moral culture camp
बच्चों को संस्कारवान बनाने में करें ग्रीष्मावकाश का उपयोग: नीता बाबेल
श्री भूरालाल सौभागसिंह बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा की ओर से 300 बच्चो को 300 अध्ययन सामग्री वितरित की
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा की प्रान्तीय अध्यक्ष नीता बाबेल ने प्रान्तीय पदाधिकारियों के साथ उदयपुर में श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी आयोजित किया गया। मण्डल की मार्गदर्शिका श्रीमती रजनी डांगी ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान शाखा के अध्यक्ष निर्मल पोखरना, प्रान्तीय महिला शाखा अध्यक्ष नीता बाबेल, रजनी डांगी एवं पिंकी माण्डावत थे। समारोह में जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल ने कहा कि हमे भगवान महावीर के दर्शन के अनुरूप जैन संस्कार देने में ऐसे धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर अहम भूमिका निभा रहे है। ग्रीष्मावकाश के समय का बच्चों के लिए इससे बेहतर उपयोग नहीं हो सकता है कि हम इसके माध्यम से अपने धर्म को जाने ओर सीखे। धर्म के साथ हमारी अभिरूचियों को भी विकसित करने में ऐसे शिविर उपयोगी सिद्ध हो रहे है।उन्होंने कहा कि हमारे बच्चें सुसंस्कारित होकर ही देश के आदर्श नागरिक ओर जिनशासन के आदर्श श्रावक-श्राविका बन सकते है। उन्होंने शिविर आयोजक श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान को हार्दिक साधुवाद अर्पित किया जिन्होंने ग्रीष्मावकाश को सार्थक बनाने के लिए इस तरह का आयोजन किया। शिविर में धार्मिक अध्ययन कराने के साथ बच्चों को निरोगी काया रखने के लिए योग करने ओर अभिरूची विकसित करने के लिए डांस ओर क्राफट सीखने का भी अवसर प्राप्त हुआ। श्रीमती बाबेल ने कहा कि जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा भी बच्चों को संस्कारवान बनाने के लक्ष्य से संचालन करने वाली संस्थाओं को सहयोग प्रदान कर रही है और सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्री भूरालाल सौभागसिंह बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा की ओर से शिविर में बच्चो को 300 कॉपिया, पेंसिल, रबड़, शॉपनर आदि सामग्री वितरित की गई। उन्होंने कहा कि संस्कार शिविर ओर पाठशालाएं हमारे जैनत्व की नींव को मजबूती प्रदान करने में सहायक साबित हो रही है। अतिथियों का स्वागत संस्थान की अध्यक्ष संध्या नाहर एवं मंत्री इन्द्रा चोरड़िया ने किया। शिविर के समापन पर शिविरार्थी बच्चों ने धार्मिक भावना से ओतप्रोत विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सराहना प्राप्त की। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से शिविर में आठ दिन में क्या सीखा इसकी झलक भी प्रस्तुत की गई। समारोह में जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा की मुख्य मार्गदर्शिक बलवीर चैरड़िया, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सुमित्रा सिंघवी, मंत्री मंजू खटवड़, ज्योति सिंघवी, ममता रांका आदि भी मौजूद थे। आभार संस्था की कोषाध्यक्ष वनीता पामेचा ने जताया। संचालन मोनिका नाहर एवं रंजना चोहान ने किया।
चित्तोड़गढ़ एवं उदयपुर में साध्वीवृन्द के दर्शन कर पाया धर्म लाभ
जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रान्तीय महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल ने चित्तौड़गढ़ के मीरानगर जैन स्थानक में विराजित श्रमण संघीय महासाध्वी विश्ववंदनाजी म.सा. एवं साध्वी परमेष्ठीवंदनाजी म.सा. आदि ठाणा के भी दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया। श्रीमती बाबेल ने महासाध्वी वृन्द से धर्मचर्चा के दौरान विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। दर्शन करने वालों में जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा की प्रमुख मार्गदर्शिका बलवीर चोरड़िया एवं मंत्री मंजू खटवड़ भी शामिल थी।













