Homeराजस्थानअलवरनोटबंदी की याद ताजा हुई, 10 के नोट की एक फ्रेश गड्डी...

नोटबंदी की याद ताजा हुई, 10 के नोट की एक फ्रेश गड्डी प्राप्त करने के लिए एसबीआई की शाखा के सामने लगी लंबी कतार ।

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी|आम आदमी और महिलाएं 10 के नोट की फ्रेश गड्डी के कितने दीवाने हैं इसका नजारा आज प्रातः से ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की भवानीमंडी शाखा में अंदर और बाहर सड़क तक देखने को मिला ,एक 10 के नोट की गाड़ी प्राप्त करने के लिए करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पुरुष व 40 महिलाएं बैंक खुलने से पहले ही लाइन लगाकर खड़े हो गए बैंक के बाहर आदमी व महिलाओं की लंबी कतार देखकर एक मर्तबा तो बैंक में आने वाला व बैंक के सामने से गुजरने वाला हर आदमी हतप्रभ रह गया । कहने लगे कि एक 10 के नोट की गड्डी प्राप्त करने के लिए लोग कितने दीवाने हैं ।

नोट बंदी की याद ताजा हुई :-

बैंक के सामने 10 के नोट की फ्रेश गड्डी प्राप्त करने के लिए बुधवार को लम्बी जो कतार देखी गई,इससे वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी की याद ताजा हो गई,उस समय भी 500 व 1000 के नोट बदलवाने के लिए बैंक के सामने इसी तरह की लंबी लंबी कतारे देखी गई थी । वही नजारा बुधवार को देखने को मिला ।

दीपावली के लक्ष्मी पूजन में नोट की नई गड्डी रखने का महत्व:-

आम लोगों में ऐसी धारणा है कि दीपावली पर होने वाले लक्ष्मी पूजन में सोने चांदी के सिक्के व आभूषण के अलावा नए नोटों की गड्डी रखने का प्रचलन है इसी धारणा को लेकर दीपावली से पूर्व आम आदमी नए नोटों की गड्डियां प्राप्त करने की तलाश रहता है । वैसे तो 10 के नोटों से ऊपर के 50,100,200 और 500 की गड्डियां थोड़ी सी पहुंच से आसानी से मिल जाती है लेकिन 10 के नोट की गड्डी का मिलना काफी मुश्किल होता है । इसलिए अल्प आय वर्ग वाले लोग 10 के नोट की गड्डी प्राप्त करने के लिए जिद्दोजहद करते हैं आज बैंक के बाहर 10 के नोट प्राप्त करने की जो लाइन देखी गई है वह इसी का परिणाम है ।

शादी विवाह में भी जरूरत पड़ती है 10 के नोटों की :-

शादी विवाह में भी 10 के नोट लेने देने में काफी काम आते हैं यदि 10 के फ्रेश नोट नहीं मिलते हैं तो इससे ऊपर 20 व 50 का नोट देने से बजट गड़बड़ा जाता है । जिस घर में शादी विवाह हो वह व्यक्ति भी 10 के नोट की फ्रेश गड्डी की तलाश में रहता है ।

ब्लैक में भी खरीदते हैं :-

जिस घर में शादी विवाह होने वाले हो उसके यदि 10 के नोट की गड्डी की व्यवस्था नहीं होती है तो 10 रुपये के स्थान पर 20 रुपये या इससे बडा नोट देना पड़ता हैं । ऐसी स्थिति में वह 10 के नोट की गड्डी 200 से 300 रुपये ऊपर देकर ब्लैक में खरीदने पर मजबूर होता है ।

पुलिस भी निगरानी कर रही थी

बैक के बाहर लंबी कतार लगी हुई थी, आसपास भी भारी भीड़ होने के कारण
बार-बार पुलिस की जीप आ रही थी तथा सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी घूम रहे थे,
लेकिन इस दौरान किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति पैदा नहीं हुई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES