क़ाछोला 4 जुलाई – इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स. अ.) साहब के नवासे और हज़रत अली (अ.स.) के बेटे हजरत इमाम हसन हुसैन (अ. स.) और उनके 72 जानिसार साथियों की शहादत की याद में मुहर्रम माह की सातवीं तारीख को गुरुवार शाम को छड़ी मुबारक जलसा ढोल, ताशो की मातमी धुन के साथ निकाला गया। छड़ियों का जुलूस सदर बाजार स्तिथ जामा मस्जिद से शाम साढ़े नो बजे शुरू हुआ जो सदर बाजार,गोल चबूतरा,पुराना बाजार,पुराना थाना,सहित गली मोहल्ले से छड़ियों का जुलूस निकाला गया।लाइसेंस धारी हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि मुहर्रम का सिलसिला मुहर्रम मास का चांद दिखने से शुरू होता है, जो मुहर्रम शनिवार शाम को शहादत की रात व रविवार दिन में ताजिया निकाले जाएंगे। छड़ी मुबारक जुलूस में सदर शरीफ मोहम्मद मंसूरी,मोहम्मद यूनुस रँगरेज,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,कमालुद्दीन रँगरेज,हाजी रमजान अली बिसायती,मुबारिक हुसैन मंसूरी,असलम मोहम्मद रँगरेज,मुबारिक रँगरेज,आरिफ मोहम्मद,सद्दीक मोहम्मफ,नूर मोहम्मद,महबूब,
अकबर अली,सरफु शाह,शाहरुख,समीर,सादाब,साहिल,दानिश,सोएब,बंटी,सहित आदि अकीदतमंद मौजूद थे।