जिक्र ऐ हुसैन आया तो आंखे झलक पड़ी पानी को कितना प्यार है अब भी हुसैन से ईमाम हुसैन की याद में मनाया मोहर्रम
अंगरशाह तकिया , गुलशने ख्वाजा गरीब नवाज मदरसा में ईमाम हुसैन की याद में ताजिया
पूर्व रात्रि ईमाम हुसैन की शहादत की रात मनाई
युनुस खान
भीनमाल/स्मार्ट हलचल/भीनमाल में ईमाम हुसैन की याद में मोहर्रम बड़ी हर्षाल्लाह से मनाया गया। मोहर्रम में ताजिया बनाएं । अंगारशाह तकिया व गुलशने ख्वाजा गरीब नवाज मदरसा में ताजिया बनाएं गए। दोनो ताजिया को मोहर्रम चौक लाया गया जहां से चुंगी नाका होते हुए नूरशाह दरगाह स्थित कर्बला में दोनो ताजिया को ठंडा किया गया। इस दोनो मुस्लिम समुदाय के लोग डोंड पट्टा , तलवारों से खेलते हुए नजर आए , लोगो ने ईमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए हुसैन जिंदाबाद के नारे लगाए । इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवसाय को संभालते हुए नजर आए।
पूर्व रात्रि मनाई ईमाम हुसैन की शहादत की रात ( कत्ल की रात )
पूर्व रात्रि ईमाम हुसैन की शहादत की रात ( कत्ल की रात ) मनाई गई जिसमे ताजिया को मोहर्रम चौक रखा जहा लोगो ने दुआ मांगी , वही मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।