स्मार्ट हलचल/चौमहला/सोमवार शाम ग्राम पंचायत परिसर बाजार को सुव्यवस्थित करने को लेकर,पुलिस,व्यापार संघ,प्रशासन,ग्राम पंचायत की सयुक्त बैठक नायब तहसीलदार ,थाना प्रभारी, उप सरपंच प्रतिनिधि,व्यापार संघ विभिन संगठनों के अध्यक्षों मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
जिसमे यातायात व्यवस्था,अव्यवस्थित ठेला गाड़ी, वाहन,अतिक्रमण,साफ सफाई,तेज रफ्तार बाइक,नाबालिको द्वारा वाहन चलाने,नगर में हो रही बाइक चोरियों को रोकने , सीसीटीवी कमरे सही करवाने सहित कई विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय हुआ है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण एवंम स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जाएगा जिसमे
अतिक्रमण की गाइड लाइन कि कोई भी व्यापारी सीसी रोड पर कोई अपना सामान नही रखेगा। साथ ही अपने ग्राहक के वाहन सीसी रोड के अंदर खड़ा करवाएंगे,सड़क पर कोई व्यापारी कचरा नहीं डालेंगे ,पंचायत द्वारा सायं को यदि कचरा गाड़ी आती है तो उसमें अपना कचरा स्वयं को डालेंगे साथ कस्बे को साफ सुथरा स्वच्छ रखेगे। प्रत्येक
दुकानदार अपनी दुकान पर कचरा पात्र रखेगे।ऐसा नहीं करने पर जुर्माना का प्रावधान भी रखा जाएगा।
बैठक में नायब तहसीलदार मोहन लाल,थाना प्रभारी,अमर नाथ जोगी,उप सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह,वार्ड पंच विनोद मोदी,साजिद खान, व्यापार संघ अध्यक्ष मनोहर ओसवाल,व्यापार महासंघ सयोजक दिलीप जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोतम जैन, किराना व्यापार संघ जिला उपाध्यक्ष हंसराज जैन,किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया,अनाज व्यापार संघ उपाध्यक्ष कान्हा राठौर, इलोट्रोनिक व्यापार संघ अध्यक्ष किशोर गुप्ता,कपड़ा व्यवसाय संघ अध्यक्ष पारस कटारिया,रेडिमेड कपड़ा व्यवसाय संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कालरा, हाडवेयर व्यापार संघ अध्यक्ष मकसूद अली बोहरा,खाद बीज व्यापार संघ अध्यक्ष शरद अग्रवाल,होटल व्यवसाय संघ अध्यक्ष राजेश जैन,सराफा व्यवसाय संघ अध्यक्ष हरिनारायण सोनी,फुटवियर संघ अध्यक्ष राजेश जैन,मोबाइल संघ अध्यक्ष प्रमोद मोदी,पान व्यवसाय संघ अध्यक्ष मनोज तिवारी ,नितेश शर्मा,अमित अग्रवाल,सुरेश सिंह,मुकेश शर्मा,आबिद हुसैन सहित कई व्यापारी, फल,सब्जी विक्रेता मोजूद रहे।