Homeराजस्थानअलवरसड़क पर लगे सभी अवैध और अनावश्यक ब्रेकरों को हटा

सड़क पर लगे सभी अवैध और अनावश्यक ब्रेकरों को हटा

बानसूर।स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आरएसआरडीसी ने हमीरपुर से बुटेरी टोल टैक्स तक सड़क पर लगे सभी अवैध और अनावश्यक ब्रेकरों को हटा दिया है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने राहत महसूस की है, जो लंबे समय से इन ब्रेकरों के कारण परेशानी का सामना कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रास्ते पर जगह-जगह लगाए गए ऊंचे और असमान ब्रेकरों के कारण आए दिन वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। विशेषकर रात के समय ये ब्रेकर हादसों का मुख्य कारण बन रहे थे। कई शिकायतों के बाद विभाग ने मौके का निरीक्षण किया। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए इन ब्रेकरों को हटाने का निर्णय लिया गया। स्थानीय लोगों ने विभाग की इस पहल का स्वागत किया हैं। उनका कहना है कि अब इस मार्ग पर वाहन बिना किसी जोखिम के सुचारू रूप से चल सकेंगे। विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति सड़क पर ब्रेकर नहीं लगा सकेगा। इन ब्रेकरों के हटने से इस व्यस्त मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES