Homeभरतपुरपूरे संसाधनों से अतिक्रमण हटाने गया प्रशासन बिना अतिक्रमण हटाए बैरंग लौटना...

पूरे संसाधनों से अतिक्रमण हटाने गया प्रशासन बिना अतिक्रमण हटाए बैरंग लौटना पड़ा

स्मार्ट हलचल।वैर हलैना रोड पर मुहारी मोड़ के पास सरकारी भूमि से पक्के अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पूरे संसाधनों के साथ प्रशासन मौके पर पहुंचा परंतु बिना अतिक्रमण हटाए थोड़ी देर बाद ही वापस बैरंग लौट आया । गत दिवस मुहारी मोड पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की ओर से तहसीलदार महेश शर्मा व थाना प्रभारी जनक सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन बिना कार्रवाई किए ही बैरंग लौट आये। एक अक्टूबर को एसडीएम सचिन यादव ने वैर हलैना रोड स्टेट हाईवे 45 पर सरकारी आराजी पर सड़क सीमा में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये 7 अक्टूबर को सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता छैल बिहारी शर्मा की मांग पर पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे व तहसीलदार वैर महेश शर्मा को मोका. मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था । उल्लेखनीय है कि खसरा नंबर 269 – 272 मैं रिंकू पुत्र कमलनयन ने पुख्ता दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया जिससे जल वहाव का रास्ता बंद हो गया और लगभग 250 बीघा भूमि में फसल नष्ट हो गई। पुख्ता दुकान बनाकर अतिक्रमण करते समय ही इसकी जानकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग को दे दी गई थी । इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता ने दुकानों को अतिक्रमण मानते हुए 28 मई 24 को अतिक्रमण को तुरन्त हटाने के लिए नोटिस दिया गया था परंतु 5 महीने गुजर जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा। खेतों में पानी भरा होने के कारण किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई । तहसीलदार वैर महेश शर्मा ने बताया कि अतिक्रमी ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय मांगा है इसके लिए उसने तीन दिन में अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर अतिक्रमण को विभाग द्वारा हटाया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES