Homeराजस्थानकोटा-बूंदीSIR प्रक्रिया मे वोटर्स के नामो को हटाने को लेकर भानु प्रताप...

SIR प्रक्रिया मे वोटर्स के नामो को हटाने को लेकर भानु प्रताप के नेतृत्व मे कार्यकर्त्ता ने दिगोद उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

इंजीनियर रवि मीणा

कोटा :स्मार्ट हलचल सोमवार को कोटा देहात के ब्लॉक कांग्रेस सीमल्या व सुल्तानपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस आई आर प्रक्रिया में भाजपा की वोट चोरी के षड्यंत्र, व सामने आई गंभीर अनियमितताओं, बल्क फॉर्म, अधिकारियों पर दबाव एवं वोटर लिस्ट में हेर फेर किये जाने को लेकर देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय दिगोद मे सभी नाम काटे गये सैकडो लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन कर दिगोद उपखंड अधिकारी दिगोद को आपत्ति दर्ज करवाकर ज्ञापन दिया। इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जी ने बताया कि एस आई आर प्रक्रिया के अंतिम दिन एक सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के माध्यम से बिएलओ पर दबाव डाला गया कि वह कांग्रेस विचारधारा वाले मतदाताओं के नाम काटें। यहां तक की फॉर्म नंबर 7 में पहले से डेटा भरकर बिएलओ को थमाया जा रहा है। जो सीधे तौर पर निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया पर हमला है। तथा फॉर्म नंबर 6,7,8 की संकलित सूची भी उपलब्ध करवाने और बल्क में जमा किए गए फॉर्म पर किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लेने की मांग की। नियम अनुसार इलेक्ट्रोल मैन्युअल 2023 के पेरा संख्या 11.3.2 (2) के अनुसार बल्क में आवेदन प्राप्त नहीं किये जा सकते। नियम विरुद्ध फार्म जमा करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सीमल्या ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल, सुल्तानपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र गोचर, जिला उपाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रईस खान, सत्य नारायण मेघवाल रसीद खान मोबिन पठान चाँद भाई बुद्धि भाई नहीम खान अमीन खान मदिन बबलू रसीद जुनेद सराफत सदाम सहित सैकडो ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES