भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए साँसद अग्रवाल ने मानवीय संवेदना के तहत निराश्रित लोगों को कडाके की ठंड से बचाव के लिए आश्रय स्थलों पर सर्वसुविधा देने के लिए पहल की। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया की भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने सर्दी के प्रकोप से निराश्रित व्यक्तियों को बचाने के लिए पहल की व जिला कलेक्टर, नगर निगम व नगर विकास न्यास को शहर में रैनबसेरों को सुव्यवस्थित कर उनमे आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाकर सर्दी के प्रकोप से निराश्रित व्यक्तियो का बचाव हो सके इस तरह की माकुल व्यवस्था के लिए कहा। अग्रवाल के निर्देश पर जल्द ही न्यास व निगम के अधिकारियों ने रैनबसेरों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू की। साथ ही सांसद अग्रवाल ने शहर में फुटपाथों रेलवेस्टेशन बसस्टैंड से निराश्रित लोगों को रैनबसेरों में ले जाने की सुनिश्चित व्यवस्था करने के लिए भी कहा ।













