नारायणपुर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के मानसरोवर जोहड़ पर स्थित जांगिड उत्थान संस्थान में बुधवार को अलवर जिला जांगिड समाज कार्यकारिणी के महामंत्री सत्यप्रकाश जांगिड़ के सानिध्य में समाज सुधार पर चर्चा की गई। इस दौरान समाज सुधार, संस्थान के जीर्णोद्धार और मूर्ति स्थापना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ और युवा सदस्यों ने संस्थान के विकास के लिए अपने विचार साझा किए। सत्यप्रकाश जांगिड ने कहा कि संस्थान का जीर्णोद्धार समाज के सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इससे समाज को संगठित करने और उसकी पहचान को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य घनश्याम जांगिड़, शांति लाल जांगिड़, महेंद्र जांगिड़, गिर्राज जांगिड़, बृजमोहन जांगिड़, रमेश जांगिड़, प्रदीप जांगिड़, नीमराना पार्षद श्रीकृष्ण और शंकर जांगिड़ सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।