Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सन्तो की उपस्थिति में भैरवनाथ मंदिर के नवीनीकरण की आधारशिला और शिला...

सन्तो की उपस्थिति में भैरवनाथ मंदिर के नवीनीकरण की आधारशिला और शिला पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|मेवाड़ के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ भदेसरिया भैरवनाथ मंदिर के नवीनीकरण की आधारशिला और शिला पूजन का कार्यक्रम एवं धर्म सभा का आयोजन राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर ध्यान योगी उत्तम स्वामी जी, ईश्वरा नंद जी महाराज के पावन सानिध्य में मंदिर परिसर में हवन पूजा एवं संपूर्ण गांव में शोभा यात्रा के पश्चात एमके रिसोर्ट भदेसर में धर्मसभा आयोजित हुई।
भैरवनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष औंकार नाथ योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर महंत पीर योगी रामनाथ जी महाराज भरतरी गुफा एवं बगलामुखी धाम उज्जैन, पीठाधीश्वर सुदर्शनाचार्य जी महाराज गोपाल आश्रम बड़ी सादड़ी, पीठाधीश्वर आसनदरिया नाथ सिद्ध पीठ सुखानंद तीर्थ महंत लालनाथ योगी, पीठाधीश्वर महंत मीठालाल चित्तौड़ा सगस बावजी के प्रमुख उपासक, कुंवर सुशील चित्तौड़ा कल्लाजी बावजी सगस कल्याण शक्तिपीठ मंडी की नाल, उदयपुर सहित नाथ सिद्ध पीठ के संत- महंत मंचासीन अतिथि रहे। इस अवसर पर संत ध्यान योगी उत्तम स्वामी सहित उपस्थित संतों ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए सनातन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। भैरवनाथ मंदिर निर्माण के लिए भैरव भक्तों से सहयोग की अपील की गई। भैरवनाथ ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा संत महंतों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। मंचासीन संतों की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित पंच परिवर्तन कार्यक्रम के तहत संघ साहित्य का विमोचन किया गया। इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक सहित खंड सर संघचालक एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन आयोजन के संरक्षक महंत लालनाथ योगी ने दिया। संचालन श्री राम सत्संग सेवा परिषद के अध्यक्ष प्रेमसिंह सिसोदिया एवं रमेश लक्ष्यभेदी ने संयुक्त रूप से किया।
धर्म सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी, जिला उपाध्यक्ष अशोक रायका, सांवरिया मंदिर मंडल अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव, पूर्व प्रधान लाल सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश चंद्र जैन, पूर्व उपप्रधान तेजपाल रेगर, लिटिल भट्ट, कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह, चित्तौड़गढ़ पूर्व सभापति गीता देवी योगी सहित भैरवनाथ ट्रस्ट के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आसपास के गांवों के सेकड़ो भैरव भक्त उपस्थित रहे। आभार पुष्कर शर्मा जिला अध्यक्ष गौशाला संघ एवं अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण गौशाला अनोपपुरा कनेरा घाटा क्षेत्र ने जताया।
शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए स्थानीय पुलिस का जाप्ता तैनात रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES