बानसूर।स्मार्ट हलचल/एसएम सहगल फाउंडेशन व मोजेक इंडिया द्वारा संचालित कृषि ज्योति परियोजना के तहत हाजीपुर में जल संरक्षण के लिए चेक डैम और बामनवास में राजकीय विद्यालय के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस दौरान विदेश से पधारे सहगल फाउंडेशन व मोजेक के अधिकारियों का ग्रामीणों ने डोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बानसूर ब्लॉक में फाउंडेशन की ओर से करीबन 5 करोड़ रूपये की लागत से जल संरक्षण के लिए 9 चेक डैम का निर्माण किया जा चुका है। चेक डैम बनने से बानसूर के कई गांवों जैसे रामपुर, कल्याणपुरा, सबलपुरा, हाजीपुर सहित कई गांवों के किसानों को जल स्तर ऊंचा होने से काफी फायदा हुआ है। किसानों ने बताया कि पहले क्षेत्र में जल स्तर काफी नीचे जा चुका था लेकिन अब चेक डैम निर्माण होने से बारिश का पानी डैम में रुकता है जिससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है। इसके बाद अधिकारियों ने बामनवास के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में फाउंडेशन से करीब 55 लाख रुपए की लागत से कक्षा कक्ष और स्कूल का मरम्मत और नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों व सरपंच बबीता कंवर ने विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने स्कूल में हुए कार्यों का अवलोकन काफी सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान स्कूल की छात्र छात्राओं ने विदेशी मेहमानों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारा उद्देश्य किसानों को मजबूत करना है। किसान खेत में पैदावार नहीं करेगा तो खाने को भोजन कहा से मिलेगा। हमारा उद्देश्य है कि देश का किसान मजबूत बने ओर आधुनिक तरीके से खेती कर मजबूत बने। उन्होंने बच्चों से कहा कि छोटे छोटे गांवों से प्रतिभाएं निकलकर आती है। हम भी यह देखना चाहते है कि इसी स्कूल के बच्चे ऊंचाइयों को छूए। आप भी अच्छी पढ़ाई कर आगे चल कर अपने गांव का नाम रोशन करें। इस मौके पर बामनवास सरपंच बबीता कंवर, सहगल फाउंडेशन से अंजली मखीजा, अंजली गोड्याल, पवन कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, शैलेश पंत और मोजेक से बेन प्रेट, डाॅ. शशिकांत भिंडे, रॉबिन एडविन, डाॅ. चंद्र प्रकाश, नरपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हरिराम चौधरी सहित सहगल फाउंडेशन और कृषि ज्योति परियोजना की टीम, भूपेन्द्र चौहान, शेरसिंह राजपूत, राहुल शर्मा मौजूद रहें।