राठ मंच की मुहिम जिसे धार दी स्मार्ट हलचल समाचार पत्र ने
अब जल्द मिलेगा अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को उनका सम्मान
स्मार्ट हलचल|नीमराना में आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बनाए गए अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्थल का जल्द होगा जीर्णोधार स्थानीय निकाय नगर पालिका द्वारा करवाया जायेगा यह कार्य।गोरतलब है कि आज़ादी की 25 वीं वर्षगांठ पर नीमराना में पंचायत समिति के सामने आजादी के आंदोलन भाग लेने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में अमर शहीद स्मृति स्थल का निर्माण करवाया गया था। लेकिन समय के साथ इसके सार संभाल नही होने के कारण यह जीर्ण जीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। लेकिन पिछले कुछ समय से राठ मंच के अध्यक्ष मनोज एडवोकेट द्वारा इसके जीर्णोधार की मांग उठाई जा रही थी। जिसके फल स्वरुप अब नगर पालिका नीमराना ने इसके जीर्णोधार की कमान अपने हाथ में ली है। नगर पालिका नीमराना के अधिशासी अधिकारी राहुल अग्रवाल ने बताया की अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्थल के लिए बजट स्वीकृत किया जा चुका है जल्दी ही नगर पालिका इसके जीर्णोधार का कार्य शुरू कर देगी।
उन्होंने बताया कि ने बताया कि इस ऐतिहासिक स्थल को आने वाली पीढ़ी भी देख सके अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा ले सके इसके लिए निकाय ने इसके सुंदरीकरण की योजना बनाई है। इसके तहत इसकी की मरम्मत कर रंग-रोगन होगा। इसके जीर्णोधार के लिए हर आवश्यक कार्य करवाया जायेगा। और इस पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा,रोशनी के लिए लाइट की व्यवस्था की जायेगी
शहीदों को समर्पित है यह अमर शहीद स्मृति स्थल
आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले अमर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है यह स्मृति स्थल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए इस तरह के अमर शहीद स्मृति स्थल देश भर में सभी जगह बनाए गए थे ।