दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|पंचायत राज विभाग द्वारा जारी नए पुनर्गठन आदेश के बाद सावर पंचायत समिति क्षेत्र की गिरवरपुरा और बाढ़ का झोपड़ा ग्राम पंचायतों के गांवों में परिवर्तन किया गया है। नई सूची के अनुसार दोनों पंचायतों में शामिल गांवों की संख्या और उनकी सीमा में संशोधन लागू हो गया है।गिरवरपुरा (नापाखेड़ा) ग्राम पंचायत में पहले गिरवरपुरा, पाड़लिया और खेजड़ी गांव शामिल थे। अब इसके साथ कालाखेत गांव को भी जोड़ दिया गया है। कालाखेत को पुनः गिरवरपुरा में शामिल किए जाने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है क्योंकि इससे पंचायत मुख्यालय की दूरी कम हो जाएगी।
वहीं बाढ़ का झोपड़ा ग्राम पंचायत में पहले पांच गांव—बाढ़ का झोपड़ा, निमेडा, कालाखेत, रायनगर और जीतापुरा शामिल थे। नए पुनर्गठन में कालाखेत गांव को हटाकर गिरवरपुरा पंचायत में जोड़ दिया गया है, जिससे इस पंचायत में अब चार गांव ही रह गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि नई सूची लागू होने से पंचायत से जुड़े कार्यों में आसानी होगी और दूरी कम होने से समय की बचत भी होगी।


