पड़ोसी पड़ोसी को भी अलग अलग वार्ड में किया
स्मार्ट हलचल दूनी/नवगठित दूनी नगर पालिका के वार्डो के परिसीमन में बनाएं गए वार्डों में एक मोहल्ले व एरिया को अलग अलग वार्डों में शामिल कर दिया है। जिससे पडौसी पडौसी को भी अलग अलग वार्डों में जोड रखा है तथा वार्ड 8 मे गौतम भवन का एरिया ले रखा है वही एरिया गौतम भवन को वार्ड न 10 मे भी ले रखा है तथा एक मोहल्ले के टुकड़े कर के सड़क के आमने सामने की आबादी को ही अलग अलग वार्डो में शामिल कर दिया जिससे उस वार्ड का एक साथ विकास नही हो सकता इसलिए सड़क के दोनो तरफ की आबादी को शामिल कर वार्डों का गठन करना न्याय संगत होगा।इसी तरह वार्ड न 14 मे भी घास भैरु के चौक को लेकर और विपरित दिशा में जाकर घाड दरवाज़ा को शामिल किया है जो न्याय संगत नही है इसी तरह वार्ड न 19 मे कालाकांकरा ढाणी मे कल्याण काॅलोनी को शामिल कर विपरित दिशा के घाड रोड़ को शामिल किया है।जिनके बिच की दूरी काफी है
दूनी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि के डायरेक्टर डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने नगरपालिका दूनी के अधिशाषी अधिकारी व प्रशासक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर दूनी नगरपालिका के वार्डों दूबारा का पुर्नगठन करवा कर उसमें एक मोहल्ले व एरिया को मिलाकर वार्डो का गठन किया जावे जिससे पडौसी पडौसी भी अलग अलग वार्डों में नहीं आए और सड़क के दोनों तरफ की आबादी को भी एक ही वार्ड में रखने की मांग की है ताकि भविष्य में नगर पालिका का चहुंमुखी विकास हो सके।