Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदूनी नगरपालिका के वार्डों के पुनर्गठन के प्रस्ताव को लेकर करवाई आपत्ति...

दूनी नगरपालिका के वार्डों के पुनर्गठन के प्रस्ताव को लेकर करवाई आपत्ति दर्ज 

हरि शंकर माली

दूनी/टोंक। स्मार्ट हलचल/नवगठित नगर पालिका के वार्डो के परिसीमन में बनाएं गए वार्डों में एक मोहल्ले व एरिया को अलग अलग वार्डों में शामिल कर दिया गया, जिससे पडौसी पडौसी को भी अलग अलग वार्डों में जोड़ा गया है तथा वार्ड नंबर 8 मे गौतम भवन का एरिया ले रखा है वही एरिया गौतम भवन को वार्ड न 10 मे भी ले रखा है तथा एक मोहल्ले के टुकड़े करके सड़क के आमने सामने की आबादी को ही अलग अलग वार्डो में शामिल कर दिया गया, जिससे उस वार्ड का एक साथ विकास नही हो सकता, इसलिए सड़क के दोनो तरफ की आबादी को शामिल कर वार्डों का गठन करना न्याय संगत होगा। इसी तरह वार्ड न 14 मे भी घास भैरु के चौक को लेकर और विपरित दिशा में जाकर घाड दरवाज़ा को शामिल किया गया है जो न्याय संगत नही है। इसी तरह वार्ड न 19 मे कालाकांकरा ढाणी मे कल्याण काॅलोनी को शामिल कर विपरित दिशा के घाड रोड़ को शामिल किया है जिनके बिच की दूरी काफी है।
दूनी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने नगरपालिका दूनी के अधिशाषी अधिकारी व प्रशासक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर दूनी नगरपालिका के वार्डों दूबारा से पुर्नगठन करवा कर उसमें एक मोहल्ले व एरिया को मिलाकर वार्डो का गठन किया जावे, जिससे पडौसी पडौसी भी अलग अलग वार्डों में नहीं आए और सड़क के दोनों तरफ की आबादी को भी एक ही वार्ड में रखने की मांग की है ताकि भविष्य में नगर पालिका का चहुंमुखी विकास हो सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES