अजीज भाटी
रोपां:- पारोली थाना कस्बे में दुकान के बाहर रिपेयरिंग के लिए खड़ी हुई थ्रेसर मशीन को एक व्यक्ति चोरी कर ले जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने दबोच कर पारोली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया कि पारोली कस्बें में बागूदार रोड़ पर स्थित महावीर काबरा की दुकान के बाहर एक ग्राहक ने अपनी थ्रेसर कटर मशीन रिपेयरिंग के लिए रखी थी। जिसको शैतान भील पुत्र लादु भील उम्र 30 वर्ष निवासी रोपां ने दुकान के बाहर से अपने ट्रैक्टर में रस्सी से थ्रेसर मशीन को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर ले गया। जिसकी जानकारी दुकान के नजदीकी ग्रामीणों ने दुकानदार को दी। दुकानदार ने थ्रेसर के मालिक को सूचना दी। ट्रैक्टर का पीछा किया। तो बागूदार रोड़ पर थ्रेसर को छोड़कर अपना ट्रैक्टर लेकर बागूदार, देवरा की तरफ आरोपित ट्रैक्टर लेकर भाग छूटा। वही ग्रामीणों ने मोटरसाईकिलों से पीछा किया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद भरणी रोड़ से ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पारोली थाने में सूचना दी । जिस पर पारोली थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्रैक्टर व थ्रेसर को थाने में खड़ा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।