योगेश कुमार गुप्ता
चाकसू (निस) स्मार्ट हलचल|चाकसू विधानसभा क्षेत्र के किसानों को अब अपनी फसलों के लिए पानी एवं खाद की आवश्यकता है। यूरिया खाद के मांग करते हुए किसान सहकारी समितियों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समिति के कार्यालय में चक्कर लगाते रहते है। लेकिन उनको यूरिया मांग के अनुसार नहीं मिलने से हताश एवं परेशान हैं। यही हालात फसलों की पिलाई का है। क्षेत्र के शीलकी डूंगरी बांध, चंदलाई बांध, लाखावास बांध, पीपला बांध सहित अन्य जलाशयों से किसानों के खेतों तक पानी की आपूर्ति के लिए निकलने वाली नहरों के हालात खराब हो रहे हैं, जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी अथवा लोगों ने अतिक्रमण कर बाधित कर दिया। इन समस्याओं के लेकर चाकसू
विधायक रामावतार बैरवा ने राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग मंत्री सुरेश सिंह रावत से कार्यालय में मिल कर नहरों का सर्वे करवाकर आवश्यक मरम्मत करवाई जाने का आग्रह किया है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति करवाने के लिए विधायक रामावतार बैरवा राजस्थान सरकार के
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मिल पर लिखित में पत्र देते हुए शीध्र कार्यवाही की मांग की। दोनों ही विभागों के मंत्रियों ने विधायक को पर्याप्त सहयोग का विश्वास दिलाया है।













