Homeभरतपुरक्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न होने से राहगीर परेशान

क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न होने से राहगीर परेशान

क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न होने से राहगीर परेशान

गोसाई राम गर्वा

बाड़मेर।स्मार्ट हलचल/कवास कस्बे से माडपुरा बरवाला की तरफ गुजरने वाली सड़क 9 किलोमीटर तक जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसे लेकर लोगों को व स्कूली वाहनों को चलना मुश्किल हो रहा है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। कवास से माडपुरा बरवाला, कवास से भुरटिया तक की सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं मुख्य कारण पानी की पाइप लाइन कई जगहों पर सड़को को तोड़ कर पाइप लाइन बिछाई गई थी जिसके ऊपर मरमत नही होने के कारण आगे बढ़ती जा रही है । सड़क की स्थिति जस की तस है। इन सड़कों से होकर प्रतिदिन स्कूली वाहन व अन्य लोग आते-जाते हैं। गांवों की मुख्य रोड होने के कारण 24 घंटे वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन गड्ढों के कारण आवागमन मुश्किल हो रहा है। अब तक कई लोग गिरने से घायल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि संज्ञान में लाने के बाद भी विभाग इसे ठीक नहीं किया जा रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES