Homeभीलवाड़ाधोखाधड़ी करने के खिलाफ थाने में रिपोर्ट

धोखाधड़ी करने के खिलाफ थाने में रिपोर्ट

मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। मूरली वैष्णव निवासी खटवाड़ा ने बीगोद थाने में एक रिपोर्ट धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की |परिवादी ने बताया कि भेरूलाल पुत्र मगना जाट निवासी खटवाड़ा को घरू खर्चे में रूपयो की आवश्यकता होने से अपने खातेदारी भूमि ग्राम खटवाड़ा की 1.0785 हेक्टेय जमीन को मुरली को 11 लाख रुपए में विक्रय कर विक्रय राशि 10 लख रुपए नगद प्राप्त कर कब्जा समला दिया। भैरूलाल जाट के मन में बदनियती आ जाने से मुरली वैष्णव को जमीन पंजीयन नहीं कराई इस पर एडीजे भीलवाड़ा कैंप मांडलगढ़ में विक्रय इकरार की पालना का दावा पेश किया । उसके बाद भी भैरूलाल जाट ने मुरली वैष्णव के साथ धोखाधड़ी करते हुए बेची हुई जमीन को दोबारा वंदना पत्नी अशोक शर्मा उपाध्याय निवासी खटवाड़ा एवं सुमन लता पत्नी संजय शर्मा उपाध्याय निवासी खटवाड़ा के नाम पंजीयन कर दिया, जबकि परिवादी ने इनको जानकारी दी गई की जमीन मैंने खरीद रखी है एवं 10 लाख रुपए दे रखे हैं, उसके बावजूद भी तीनों मुलजिमान ने आपस में षडयंत्र कर मुझ प्रार्थी को धोखाधड़ी देते हुए जमीन का पंजीयन कर दिया परिवादी के साथ तीनों ने धोखाधड़ी की जिसकी कार्रवाई वास्ते थाना बीगोद में परिवाद पेश किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES