थाने पर मारपीट की रिपोर्ट दी तो दूसरे दिन आरोपियों ने रिश्तेदार बदमाशों को साथ लेकर हथियारों से बोल दिया हमला-फायरिंग के बाद आरोपी फरार,
जानकारी लेने पर थाना प्रभारी बोले : आरोपियों की लोकेशन ट्रेश कर ली गई हैं, जल्द ही आरोपियों को डिटेन किया जाएगा
शिवराज मीना
टोंक/उनियारा/स्मार्ट हलचल/टोंक जिले के उनियारा सर्किल अन्तर्गत बनेठा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर 20 फरवरी को हुए लड़ाई झगड़े में बनेठा थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने अगले दिन अपने आदतन बदमाश रिश्तेदारों को बुलाकर दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हथियारों से मारपीट की व फायरिंग करते हुए महिला और पुरूषों को गाली गलौज करते हुए डराया धमकाया। वहीं बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को भी धारदार हथियारों से क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फरियादी कन्हैयालाल पुत्र गंगाराम गुर्जर निवासी चितानी ने बनेठा पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सत्यनारायण पुत्र राजूलाल गुर्जर निवासी चितानी ने अपने रिश्तेदार धर्मराज पुत्र श्योजीलाल गुर्जर निवासी देवरी थाना उनियारा, हरिसिंह पुत्र पुखराज गुर्जर, धारासिंह पुत्र पुखराज गुर्जर, राजेश गुर्जर निवासी गणेशगंज थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर व तीन-चार अन्य व्यक्ति बाईक पर सवार होकर उसके घर पर आए और आकर गाली गलौज शुरू कर दी। बदमाशों के हाथों में लकड़ी, डंडे, कुल्हाड़ी और बंदूके थी। आरोपियों ने मकान परिसर में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को हथियारों से क्षतिग्रस्त कर हानि कारित की और महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों की ओर से फायरिंग भी की गई। फायरिंग व मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बनेठा थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मौके से फायरिंग की गई गोलियां/कारतूस भी बरामद की गई। बदमाशों द्वारा की गई वारदात से पीड़ित परिवार सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी दहशत में है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा व टोंक जिला क्षेत्र में फायरिंग व मारपीट सहित कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दे चुके है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने यह वारदात की है। पीड़ित परिवार पक्ष का आरोप है कि पुलिस को लिखित में रिपोर्ट देने व जानमाल का खतरा बता दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने समय रहते बदमाशों को नहीं पकड़ा तथा फायरिंग की रिपोर्ट भी समय पर दर्ज नहीं की। जिससे बदमाश मौके से फायरिंग कर भाग गए। फिलहाल फायरिंग के सदमे की वजह से पीड़ित परिवार के अपने गांव चितानी को छोड़कर किसी रिश्तेदार के घर रहना बताया जा रहा हैं। मामले में बनेठा थाना प्रभारी हरिमन मीणा उप निरीक्षक का कहना है कि दोनों पक्षों का 20 फरवरी की रिपोर्ट पर क्रोस में मुकदमा दर्ज हैं। दूसरे दिन 21 फरवरी को फायरिंग की सूचना मिलने पर तुरन्त ही घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। फरियादी कन्हैयालाल गुर्जर की ओर से फायरिंग की रिपोर्ट प्राप्त होने व मौका स्थिति के अनुसार आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिस पर अनुसंधान जारी है।आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें, कि, उनियारा सर्किल क्षेत्र में अपराधों और आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस द्वारा कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।