उदयपुर 20 नवंबर
स्मार्ट हलचल/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) उदयपुर के तत्त्वावधान में जिला शिक्षा अनुसंधाता वाकपीठ (डर्फ) की तीन दिवसीय प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला का आज समापन हो गया।
डाइट प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर जोशी के अनुसार डाइट के सेवारत प्रभागाध्यक्ष श्रीमती गायत्री जोशी एवं प्रभारी श्रीमती अमृता जोशी के मार्गदर्शन में डर्फ की तीन दिवसीय प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला का आयोजन डाइट उदयपुर में गत सोमवार से शुरू किया गया जिसमें पाँच समूहों द्वारा महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालयों में पुस्तकालय की वस्तुस्थिति, उदयपुर जिले राउमा विद्यालय के किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता एक अध्ययन , उदयपुर जिले के विद्यालयों में योग एवं शारीरिक शिक्षा की वस्तुस्थिति एक अध्ययन ,मिशन स्टार्ट कार्यक्रम का उदयपुर जिले के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की माध्यमिक परीक्षा में शैक्षिक उपलब्धि पर प्रभाव तथा राजकीय विद्यालयों के कक्षा पांच के विद्यार्थियों पर आरकेएसएमबी योजना से हिन्दी विषय में शैक्षिक उपलब्धि पर पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन के साथ साथ पाँच क्रियात्मक शोध एवं पांच केस स्टडी का शोधकार्य श्रीमती शालिनी थियोफ्लैस, डॉ. गोविन्द सिंह शक्तावत, महिपाल सिंह राठौड, रूणिका चौहान,श्रीमती पूजा मेहता, पूर्णिमा लोढा, रिंकू चित्तौडा,आशीष पटेल, डा.पूर्णिमा गोस्वामी, लोगर लाल गायरी,आशा कुमारी जैन, उमेश माली, वन्दना आमेटा,वन्दना सिंह, श्रीमती भगवती चौबीसा, ऋषभ कुमार जैन, सूर्य प्रकाश तोलम्बिया,डा.ख्याली सिंह राठौड, ख्याति शर्मा तथा कल्पेश कुमार जैन सहित कुल 20 समांगियों के दल द्वारा निष्पादित किया गया।
इस कार्यशाला से प्राप्त विभिन्न निष्कर्षों की आगामी दिनों में डाइट में समीक्षा कर अनुशंसा आरएससीईआरटी को भेजी जाएगी।