शिव लाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल|लाडपुरा स्तरीय 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडपुरा में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान अमित कुमार सोलंकी द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ हुआ इसके पश्चात छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीण जन के द्वारा रैली के रूप में ग्राम भ्रमण करते हुए समस्त राजकीय संस्थान एवं निजी विद्यालयों में ध्वजारोहण करते हुए, मुख्य आयोजन स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक परिसर में पहुंची जहां ग्राम पंचायत के तत्वाधान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण प्रकाश कंवर शक्तावत प्रशासक द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोगणिया माता ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी एवं विशिष्ट अतिथि ASI राम सिंह पुलिस चौकी लाडपुरा, मोहन लाल धाकड़ उप-प्रशासक, सन लाईट उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्था प्रधान मोडूलाल माली, मोहन सिंह शक्तावत, पूर्व छात्रसंघ महासचिव प्रदीप कुमार मीणा, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन पुष्पेंद्र कुमार काबरा व्याख्याता ने बताया कि सभी निजी एवं राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार एवं महेंद्र सिंह के निर्देशन में बैंड की धुन पर मार्च पास्ट एवं व्यायाम प्रदर्शन किया। परेड दलों ने मंचासीन अतिथियों को सलामी दी, जिसने कार्यक्रम को राष्ट्रीय गौरव से ओत-प्रोत कर दिया। समारोह में मार्चपास्ट, परेड, पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। सांस्कृतिक प्रभारी मधु तिवारी, रिंकू काबरा व सुधा जीनगर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिन पर दर्शकों ने तालियों से उत्साह बढ़ाया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा भामाशाह , उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों का प्रशस्ति पत्र एवं अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीईईओ अमित सोलंकी द्वारा कक्षा 12 में बोर्ड परीक्षा परिणाम में 90% से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए हवाई यात्रा कराने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के शिक्षक स्टाफ एवं सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, देशभक्ति के जयघोषों से गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन पर जोशी परिवार के द्वारा जोशी फार्म पर भोजन का आयोजन किया गया।













