जैन ने पिता के जन्मदिन पर पंखे भेंट किये।
ओम जैन
स्मार्ट हलचल/जिलेभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपुरा में संस्थाप्रधान कृष्णकांत दशोरा ओर बामनिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाचार्य शंभूपुरा लाल जटिया ने विद्यालय में झंडारोहण कर समस्त क्षेत्रवासियों को 76 वे गणतंत्र दिवस कि शुभकामनाएं दी।
जिसके बाद विद्यालयी बालकों ने पीटी परेड व व्यायाम प्रदर्शन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
पिता के जन्मदिन पर किये पंखे भेंट
गणतंत्र दिवस पर अपने स्वर्गीय पिता पारस मल जैन के जन्मदिन के अवसर पर वीरधरा न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक ओम जैन शंभूपुरा द्वारा दोनों विद्यालयों में 2- 2 छत पंखे किये भेंट, जिस पर संस्था प्रधान ने जैन का स्वागत कर आभार जताया।
इस अवसर पर विद्यालयी बच्चो के साथ ही अतिथि, गांव के गणमान्य नागरिक ओर अभिभावक मौजूद रहे।
बामनिया विद्यालय के शारिरिक शिक्षक राधेश्याम पटवा ओर शंभूपुरा विद्यालय के शारिरिक शिक्षक गुलाब सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।