Homeभरतपुरगणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी हेतु हुआ मीटिंग का आयोजन

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी हेतु हुआ मीटिंग का आयोजन

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी हेतु हुआ मीटिंग का आयोजन

स्मार्ट हलचल/ शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से मनाए जाने के लिए पंचायत समिति सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपखंड स्तरीय अधिकारियों, स्थानीय निकाय एवं संस्थाओं के अध्यक्ष, राजनीतिक पदाधिकारी, स्थानीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों व मीडिया से जुड़े हुए सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी ललित मीणा द्वारा व्यवस्थाओं के लिए संबंधित को जिम्मेदारी सौंपी व 26 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं रूपरेखा के बारे में बताया। उ. मा. बि. के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह को अवगत कराया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम के समय का खास ध्यान रखा जाए। नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने बताया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के लिए मिठाई वितरित की जाएगी। कबड्डी, क्रिकेट प्रतियोगिता के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। एनसीसी के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के बारे में भी अवगत कराया गया। पं. स. समिति के विकास अधिकारी मुरारी गौतम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु दत्त वर्मा, वैर थाना अधिकारी विनोद कुमार, आंगनबाड़ी केंद्र के वीकेश गुप्ता, नायब तहसीलदार अजय मधुकर, बीजेपी वैरशहरअध्यक्ष लोकेश अग्रवाल,वन विभाग फॉरेस्टर, संस्था प्रधान मुकेश कटारा, संजय धाकड़ विक्की लाटा विष्णु सैनी, लिपिक लोकेन्द्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES