Homeभरतपुरउपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारिया जोरो से

उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारिया जोरो से

दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार परिसर में इन दिनों उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है विद्यालय के शिक्षकों सहित शारीरिक शिक्षकों द्वारा परेड, पीटी ,पिरामिड, योग- व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कई प्रकार के कार्यक्रमों का अभ्यास करवाया जा रहा है।
उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार प्रांगण में मनाया जायेगा। जिसमें उपखंड अधिकारी द्वारा सुबह 9:30बजे झंडा फहराकर परेड की सलामी ली जायेगी। उपखंड के नाम संबोधन देगे।समारोह प्रतिभावन छात्र छात्रों,सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों,समाजसेवकों को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। उपखण्ड स्तरीय समारोह को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है तथा छात्र छात्राओं को प्रतिदिन अभ्यास कराया जा रहा है।
उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में 16 विद्यालय भाग लेगे तथा 18 विद्यालयों द्वारा पीटी व्यायाम प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लिया जा रहा है तथा 7 विद्यालयों द्वारा परेड का अभ्यास करवाया जा रहा है ,इसमें मुख्य शारीरिक शिक्षक दिलीप सिंह कुशवाह के सानिध्य में हुकम चंद कालरा , राजेश जी सिंधी , मनीष तिवारी श्रीमति नगमा सुल्ताना , परवेज खान एवं संतोष शर्मा स्काउट एंड पिरामिड की तैयारी करवा रहे हैं। चौमहला कस्बे में सुबह 8बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में झंडा फहराया जाएगा तथा यही से प्रभात फेरी की शुरुवात होगी ,नगर के मुख्य झंडा चोक पर 9 बजे झंडा फहराया जाएगा इसके बाद सभी छात्र छात्रा उपखंड स्तरीय समारोह में भाग लेगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES