धनराज भंडारी
सुनेल 27 जनवरी।
स्मार्ट हलचल/सुनेल सहित आसपास के क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया । सुनेल पंचायत समिति में प्रधान सीता कुमारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस दौरान विकास अधिकारी संजय शर्मा ,वाटरशेड सहायक अभियंता विनोद भाटिया, सहायक विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। सुनेल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सुनेल में सरपंच सीमा कुमारी जयपुरी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया ।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुरेश जैन , बलराज जयपुरी ,कमल सहित कई कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे। इधर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में विकास अधिकारी संजय शर्मा,सुनेल तहसीलदार अजहर बेग, प्रधान सीता कुमारी,सरपंच सीमा कुमारी जयपुरी, थानाधिकारी विष्णु सिंह,प्रधानाध्यापक दिनेश राठौर, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे । जंहा पर कई विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।वही ग्राम पंचायत सलोतिया में सरपंच इंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा झंडारोहण किया गया इस दौरान वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे । इधर ग्राम पंचायत दुबलिया में सरपंच रामगोपाल दांगी के अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें औंकार दांगी सहित कई लोग मौजूद थे। इधर ग्राम पंचायत कड़ोदिया में सरपंच आशा पाटीदार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि प्रेमचंद पाटीदार ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल नागर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम पंचायत चछलाव में सरपंच गिजेश बाई की अध्यक्षता में झंडारोहण किया गया । वही ग्राम पंचायत कनवाड़ी में सरपंच रमेश चंद भील के द्वारा झंडारोहण किया गया। ग्राम पंचायत सिरपोई में सरपंच हेमंत मेहर के द्वारा ध्वजारोहण कर गणतन्त्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुंदरलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे इधर ग्राम पंचायत सामरिया में सरपंच रामदास नट की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। ग्राम पंचायत सेमला में सरपंच बजरंग सिंह राजपूत के द्वारा झंडारोहण किया गया इस दौरान जनपद ईश्वर सिंह सहित कई ग्रामीण एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इधर ग्राम पंचायत उन्हैल में गायत्री राठी ने ध्वजारोहण किया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि बंकट राठी ग्रामीण वार्ड पंच मौजूद रहे। वही ग्राम पंचायत गैलानी में सरपंच पुरीलाल ने झंडारोहण किया गया इस दौरान वार्ड पंच ,कर्मचारी ओर ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम पंचायत बोलिया बुजुर्ग में सरपंच गिर्राज के द्वारा झंडारोहण किया गया। वही ग्राम पंचायत ढाबला खींची में सरपंच माया कंवर के द्वारा झंडारोहण किया गया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि लाखन सिंह ग्राम विकास अधिकारी ,वार्ड पंच कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे। इधर ग्राम पंचायत गादिया में सरपंच हेम कंवर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि देशराज सिंह वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे। वही ग्राम पंचायत कोटड़ी में सरपंच हरिराम गोचर के द्वारा झंडारोहण किया गया इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी जयेश जैन वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद थे। वही ग्राम पंचायत ओसाव में सरपंच कविता के द्वारा झंडारोहण किया गया इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद थे। गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतो में ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया गया। वाटरशेड क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत सुनेल, सामरिया,सलोतिया व सिरपोई की ग्राम सभा में सहायक अभियंता विनोद भाटिया के द्वारा 1 फरवरी को प्रस्तावित वाटरशेड यात्रा में ज्यादा से ज्यादा जनसमुदाय को भाग लेने के लिए भी बताया गया।