मुख्य समारोह में प्रतिभाओं का होगा सम्मान
सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/नगर के महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसडीएम कक्ष में एसडीएम सुभाष यादव के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों,समाजसेवी एवम अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए उनके नामो को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा की ।
बैठक में मांडलगढ़,तहसीलदार राहुल धाकड़,अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रभु लाल ,नगर पालिका अध्यक्ष जफर टांक,पंचायत समिति प्रधान जितेंद्र कुमार मुंदड़ा,विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार सनाढय सहित कमेटी के अधिकारीगण मोजुद रहे ।